जय प्रकाश नारायण सर्वोदय उत्तर प्रदेश
05:01:16 PM
Login


आवासीय व्यवस्था

विद्यालय का स्वरूप आवासीय होने के कारण विद्यालय में निर्मित छात्रावास पृथक रूप से बालक और बालिकाओं के लिए उपलब्ध है। प्रधानाचार्य फार्मासिस्ट आवासों में पदधारक अनिवार्य रूप से निवास करेंगे तथा शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कार्मिकों हेतु आवास उपलब्ध होने के उपरान्त विद्यालय परिसर में आवास करेंगे।

मेस व्यवस्था

विद्यालय में निर्धारित मेन्यू के अनुसार सुव्यवस्थित मेस व्यवस्था सुनिश्चित है। सभी छात्र/छात्राएं भोजनालय के डाइनिंग हाल में ही बैठकर भोजन करते हैं। छात्र छात्राओं के भोजन से पूर्व ड्यूटी पर उपस्थित शिक्षक द्वारा भोजन मंत्र कराया जाता है तथा भोजन ग्रहण करने के लिए पर्याप्त मात्रा में फर्नीचर की व्यवस्था है। छात्र/छात्राओं के बैठने की व्यवस्था सदनवार की जाती है तथा सदनाध्यक्ष उनके साथ भोजन करते हैं। छात्र छात्राओं के भोजन ग्रहण करते समय डाइनिंग टेबल मैनर पर विशेष ध्यान दिया जाता है तथा आवश्यकतानुसार छात्रों को भोजन ग्रहण करने सम्बन्धी तौर तरीके भी सिखाने में सहयोग करते हैं। मेस व्यवस्था को सुद्रढ़ एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए मेस कमेटी का गठन है। उक्त कमेटी की बैठक प्रतिमाह की जाती है तथा निर्धारित मेन्यू के अनुसार शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन एवं नाश्ते की व्यवस्था की जाती है। मेस व्यवस्था के लिए निम्नवत मेस कमेटी का गठन किया गया है -

  • ✔अध्यक्ष-संबन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य।
  • ✔शिक्षक सदस्य (04) जो सदन के सदनाध्यक्ष होगे। छात्र सदस्य (02-02) प्रत्येक सदन से तथा विद्यालय का छात्र कैप्टन भी सदस्य है।
  • ✔फार्मासिस्ट/छात्रावास सहायक सदस्य हैं।
  • ✔सचिव सदस्य-संबंधित विद्यालय के छात्रावास सहायक एवं प्रभारी छात्रावास सहायक।
अ-सुबह का नाश्ता (प्रातः 07:00 बजे)

निम्नलिखित सामग्री में से कोई एक

  1. नमकीन दलिया (मौसमी सब्जी के साथ )।
  2. मीठा हलवा/मीठी दलिया दूध से निर्मित सामग्री (125 ग्राम)।  
  3. फ्राइड चना/अंकुरित मूंग, टमाटर, प्याज के साथ (50 ग्राम)।
  4. उबला चना, नींबू, नमक, टमाटर के साथ।
  5. ब्रेड-4 एवं मक्खन।
  6. पोहा/ उपमा (150) ग्राम।
  7. ब्रेड पकौड़ा।
  8. चाय प्रतिदिन।
ब-दोपहर का भोजन (प्रात: 9:30 बजे या दोपहर 12:30 बजे स्थानीय व्यवस्थानुसार)
  1. दाल अरहर/चना/मूंग/उड़द/मिक्स दाल (45 ग्राम प्रति छात्र/छात्रा) |
  2. रोटी।
  3. चावल।
  4. मिक्स सब्जी।
  5. सलाद (प्याज,हरीमिर्च,टमाटर,खीर,बंदगोभी/मूली/गाजर/चुकन्दर-उपलब्धता के अनुसार)
स-फ्रूट ब्रेक (दोपहर 1:30 बजे)
  • ग्रीष्म कालीन-एक केला + एक (मौसमी में फल यथा खीरा/ककड़ी या अन्य फल)
  • शीत कालीन-एक संतरा + 50 ग्राम मुंगफली/अमरुद।
द-सांय- कालीन ,नाश्ता (सांय 4:15 बजे)
  • (04) बिस्किट नमकीन/लाई चना/मुंगफली (50 ग्राम)/बन्द मक्खन एवं चाय आदि में बदल-बदल कर)।
य-रात्रिकालीन भोजन (रात्रि 08:00 बजे)
  1. रसेदार सब्जी/दाल।
  2. सूखी/रसेदार सब्जी।
  3. रोटी।
  4. चावल।
नोट:-
  1. सब्जियाँ,फल,सलाद,मौसम के अनुसार बदल-बदल कर मेन्यू में शामिल की जायेगी।
  2. इसके अतिरिक्त केटरर सप्ताह में रविवार के दिन दोपहर भोजन में मटर पनीर/छोला की सब्जी, पूड़ी, जीरा राइस, पापड़ एवं मिठाई/खीर के साथ देना अनिवार्य होगा। 
  3. राष्ट्रीय त्योहारों एवं पर्वो पर दोपहर में स्पेशल भोजन जो, रविवार के लिए निर्धारित किया गया है, वह दिया जायेगा।
  4. सायंकाल के हल्के भोजन में तहरी/ खिचड़ी देय होगा।

पाठय पुस्तकों की व्यवस्था

एन0सी0ई0आर0टी0 की पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। विद्यालयों में मार्च, अप्रैल माह में पुस्तकों की व्यवस्था करायी जाती। स्मार्ट क्लास की व्यवस्था एवं आधुनिक शिक्षा पद्धति व तकनीकी ज्ञान छात्र/छात्राओं के लिए अति आवश्यक है। इस हेतु विद्यालय में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था तथा अध्यापकों को एक वर्षीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। यह कक्षायें इंटरनेट एवं वेबसाइट अपलोडिंग की व्यवस्थाओं से युक्त है। विद्यालय के सम्बन्धित अध्यापकों द्वारा उक्त सुविधा से छात्र/छात्राओं की शिक्षण व्यवस्था अनिवार्य रूप से प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करायी जाती है।

इंटरनेट की व्यवस्था

प्रत्येक विद्यालय में छात्र/छात्राओं को प्रशिक्षित करने हेतु एवं सी0बी0एस0ई0/माध्यमिक शिक्षा परिषद से परीक्षा सम्बन्धी निर्देश प्राप्त करने व आवश्यक सूचनाये शासन/निदेशालय/मण्डल/जनपद स्तर से प्राप्त/प्रेषित करने के लिए इंटरनेट और ई-मेल की व्यवस्था अनिवार्य रूप से है

प्राथमिक चिकित्सा

छात्र/छात्राओं की सुरक्षा एवं संरक्षा आवासीय विद्यालय के लिए एक अहम चुनौती होती है, जिस पर गम्भीर और योजनाबद्ध रूप से निम्नवत कार्यवाही सुनिश्चित है:-

  1. प्राथमिक चिकित्सा उपचार हेतु प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय में तैनात फार्मासिस्ट के माध्यम से व्यवस्था है।
  2. विद्यालयों में प्राथमिक उपचार हेतु आवश्यक उपकरणों से सुव्यवस्थित डिस्पेंसरी है जिसमें एंडवान्स टेक्नोलॅाजी के थर्मामीटर, बी0पी0उपकरण, शुगर मापक यंत्र, एक बेड तथा वेट मशीन की उपलब्धता है।

सीसीटीवी कैमरा एवं अग्निशमन की व्यवस्था

प्रत्येक विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओ एवं समस्त विद्यालय परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु निगरानी रखने के लिए समस्त आवश्यक स्थानों (छात्रावास परिसर, मुख्य द्वार, मेस परिसर आदि) पर सीसीटीवी कैमरा लगाये गए हैं, जिसकी पूरी कंट्रोलिंग हेतु प्रधानाचार्य के कक्ष में डीवीआर स्क्रीन के साथ लगा हुआ है। साथ ही विद्यालय परिसर की सुरक्षा हेतु अग्निशमन उपकरणों की समुचित व्यवस्था है।

छात्र एवं छात्राओं को यूनिफॉर्म और दैनिक उपयोग की वस्तुएं

प्रत्येक विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओ एवं समस्त विद्यालय परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु निगरानी रखने के लिए समस्त आवश्यक स्थानों (छात्रावास परिसर, मुख्य द्वार, मेस परिसर आदि) पर सीसीटीवी कैमरा लगाये गए हैं, जिसकी पूरी कंट्रोलिंग हेतु प्रधानाचार्य के कक्ष में डीवीआर स्क्रीन के साथ लगा हुआ है। साथ ही विद्यालय परिसर की सुरक्षा हेतु अग्निशमन उपकरणों की समुचित व्यवस्था है।

छात्र एवं छात्राओं को यूनिफॉर्म और दैनिक उपयोग की वस्तुएं

राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयो के छात्रों हेतु विशिष्ट ड्रेस कोड निर्धारित हैं, छात्रों को दो सेट कार्बन ब्लू कलर की पैन्ट, लाल नीला सफेद चेकदार शर्ट तथा एक जोड़ी काले जूते व मोजे व एक सेट सफेद पैन्ट-शर्ट तथा एक जोड़ी सफेद जूता मोजा दिया जाता है। छात्राओं को दो सेट लाल नीला सफेद चेकदार शर्ट/कुर्ता तथा स्लेटी कलर की स्कर्ट (ट्यूनिक) सलवार व सफेद दुपट्टा तथा एक जोड़ी काले जूते-मोजे व एक सेट सफेद शर्ट स्कर्ट (ट्यूनिक) सलवार कुर्ता व दुपट्टा तथा एक जोड़ी सफेद जूते-मोजा दिया जायेगा। शीतकाल में मैहरून कलर का ब्लेज़र/फुल स्वेटर तथा एक हाफ स्वेटर कक्षा 6, 9 व 11 में दिया जाता है। इसी प्रकार छात्र एवं छात्राओं को कक्षा 6, 9 व 11 में एक ट्रैक सूट भी दिया जाता है। प्रत्येक छात्र/छात्रा को एक हाउस की टी-शर्ट भी प्रदान की जाती है।हर सदन की टी-शर्ट हाउस रंग की अलग-अलग होती है। सभी छात्राओं का परिधान अनिवार्य रूप से सलवार-कुर्ता एवं दुप्पटा होगा। राजकीय आश्रम पध्दति विद्यालय के छात्रों को देय सुविधाए एवं सामग्री की व्यवस्था निम्नवत होगी:-

(क) प्रवेश के समय देय सुविधाए :
  1. गद्दा
  2. कम्बल
  3. चादर
  4. तकिया कवर
(ख) प्रतिवर्ष देय सुविधाए :
  1. चेकदार शर्ट
  2. पैन्ट कार्बन ब्लू
  3. सफेद शर्ट
  4. हाउस टी- शर्ट
  5. हवाई चप्पल
  6. काले जूते (मोजे सहित)
  7. तौलिया
(ग) दैनिक उपयोग की वस्तुए प्रति माह :
  1. टूथपेस्ट (50 ग्राम)।
  2. टूथब्रश तीन माह में।
  3. नहाने का साबुन। (75 ग्राम)।
  4. डाबर आंवला तेल (50 ग्राम)।
  5. रिन साबुन (250 ग्राम)।
  6. जूता पॉलिश वर्ष में।
(घ) कक्षा- 6, 9 एवं 11 को देय सुविधाएं
  1. स्वैटर फुल।
  2. ट्रैक सूट।
  3. ब्लेज़र कोट।
छात्राओं के दृष्टिगत उन्हें, सामग्री आवश्यकतानुसार उपलब्ध करायी जाएगी।

अन्य सुविधाएँ

उक्त सुविधाओं के अलावा विद्यालय में मनोरंजन कक्ष, लाइब्रेरी, पावर बैकअप के लिए सोलर पैनल और जनरेटर, खेलकूद की समुचित व्यवस्था है। साफ सुथरा स्वच्छ जल पीने हेतु उपलब्ध है। म्यूजिक एंड आर्ट्स की भी व्यवस्था है।


Conceived ,Conceptualised & Operationalized by Technosys Services,Lucknow