विद्यालय का स्वरूप आवासीय होने के कारण विद्यालय में निर्मित छात्रावास पृथक रूप से बालक और बालिकाओं के लिए उपलब्ध है। प्रधानाचार्य फार्मासिस्ट आवासों में पदधारक अनिवार्य रूप से निवास करेंगे तथा शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कार्मिकों हेतु आवास उपलब्ध होने के उपरान्त विद्यालय परिसर में आवास करेंगे।
विद्यालय में निर्धारित मेन्यू के अनुसार सुव्यवस्थित मेस व्यवस्था सुनिश्चित है। सभी छात्र/छात्राएं भोजनालय के डाइनिंग हाल में ही बैठकर भोजन करते हैं। छात्र छात्राओं के भोजन से पूर्व ड्यूटी पर उपस्थित शिक्षक द्वारा भोजन मंत्र कराया जाता है तथा भोजन ग्रहण करने के लिए पर्याप्त मात्रा में फर्नीचर की व्यवस्था है। छात्र/छात्राओं के बैठने की व्यवस्था सदनवार की जाती है तथा सदनाध्यक्ष उनके साथ भोजन करते हैं। छात्र छात्राओं के भोजन ग्रहण करते समय डाइनिंग टेबल मैनर पर विशेष ध्यान दिया जाता है तथा आवश्यकतानुसार छात्रों को भोजन ग्रहण करने सम्बन्धी तौर तरीके भी सिखाने में सहयोग करते हैं। मेस व्यवस्था को सुद्रढ़ एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए मेस कमेटी का गठन है। उक्त कमेटी की बैठक प्रतिमाह की जाती है तथा निर्धारित मेन्यू के अनुसार शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन एवं नाश्ते की व्यवस्था की जाती है। मेस व्यवस्था के लिए निम्नवत मेस कमेटी का गठन किया गया है -
निम्नलिखित सामग्री में से कोई एक
एन0सी0ई0आर0टी0 की पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। विद्यालयों में मार्च, अप्रैल माह में पुस्तकों की व्यवस्था करायी जाती। स्मार्ट क्लास की व्यवस्था एवं आधुनिक शिक्षा पद्धति व तकनीकी ज्ञान छात्र/छात्राओं के लिए अति आवश्यक है। इस हेतु विद्यालय में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था तथा अध्यापकों को एक वर्षीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। यह कक्षायें इंटरनेट एवं वेबसाइट अपलोडिंग की व्यवस्थाओं से युक्त है। विद्यालय के सम्बन्धित अध्यापकों द्वारा उक्त सुविधा से छात्र/छात्राओं की शिक्षण व्यवस्था अनिवार्य रूप से प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करायी जाती है।
प्रत्येक विद्यालय में छात्र/छात्राओं को प्रशिक्षित करने हेतु एवं सी0बी0एस0ई0/माध्यमिक शिक्षा परिषद से परीक्षा सम्बन्धी निर्देश प्राप्त करने व आवश्यक सूचनाये शासन/निदेशालय/मण्डल/जनपद स्तर से प्राप्त/प्रेषित करने के लिए इंटरनेट और ई-मेल की व्यवस्था अनिवार्य रूप से है
छात्र/छात्राओं की सुरक्षा एवं संरक्षा आवासीय विद्यालय के लिए एक अहम चुनौती होती है, जिस पर गम्भीर और योजनाबद्ध रूप से निम्नवत कार्यवाही सुनिश्चित है:-
प्रत्येक विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओ एवं समस्त विद्यालय परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु निगरानी रखने के लिए समस्त आवश्यक स्थानों (छात्रावास परिसर, मुख्य द्वार, मेस परिसर आदि) पर सीसीटीवी कैमरा लगाये गए हैं, जिसकी पूरी कंट्रोलिंग हेतु प्रधानाचार्य के कक्ष में डीवीआर स्क्रीन के साथ लगा हुआ है। साथ ही विद्यालय परिसर की सुरक्षा हेतु अग्निशमन उपकरणों की समुचित व्यवस्था है।
प्रत्येक विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओ एवं समस्त विद्यालय परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु निगरानी रखने के लिए समस्त आवश्यक स्थानों (छात्रावास परिसर, मुख्य द्वार, मेस परिसर आदि) पर सीसीटीवी कैमरा लगाये गए हैं, जिसकी पूरी कंट्रोलिंग हेतु प्रधानाचार्य के कक्ष में डीवीआर स्क्रीन के साथ लगा हुआ है। साथ ही विद्यालय परिसर की सुरक्षा हेतु अग्निशमन उपकरणों की समुचित व्यवस्था है।
राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयो के छात्रों हेतु विशिष्ट ड्रेस कोड निर्धारित हैं, छात्रों को दो सेट कार्बन ब्लू कलर की पैन्ट, लाल नीला सफेद चेकदार शर्ट तथा एक जोड़ी काले जूते व मोजे व एक सेट सफेद पैन्ट-शर्ट तथा एक जोड़ी सफेद जूता मोजा दिया जाता है। छात्राओं को दो सेट लाल नीला सफेद चेकदार शर्ट/कुर्ता तथा स्लेटी कलर की स्कर्ट (ट्यूनिक) सलवार व सफेद दुपट्टा तथा एक जोड़ी काले जूते-मोजे व एक सेट सफेद शर्ट स्कर्ट (ट्यूनिक) सलवार कुर्ता व दुपट्टा तथा एक जोड़ी सफेद जूते-मोजा दिया जायेगा। शीतकाल में मैहरून कलर का ब्लेज़र/फुल स्वेटर तथा एक हाफ स्वेटर कक्षा 6, 9 व 11 में दिया जाता है। इसी प्रकार छात्र एवं छात्राओं को कक्षा 6, 9 व 11 में एक ट्रैक सूट भी दिया जाता है। प्रत्येक छात्र/छात्रा को एक हाउस की टी-शर्ट भी प्रदान की जाती है।हर सदन की टी-शर्ट हाउस रंग की अलग-अलग होती है। सभी छात्राओं का परिधान अनिवार्य रूप से सलवार-कुर्ता एवं दुप्पटा होगा। राजकीय आश्रम पध्दति विद्यालय के छात्रों को देय सुविधाए एवं सामग्री की व्यवस्था निम्नवत होगी:-
(क) प्रवेश के समय देय सुविधाए :