जय प्रकाश नारायण सर्वोदय उत्तर प्रदेश
05:01:16 PM
Login
Samaj Kalyan

शैक्षिणिक गतिविधियों में विभिन्न समिति

सीनियर एवं पर्यवेक्षण का कार्य प्रधानाचार्य के स्तर से प्रत्येक विषय में कक्षाओं का पर्यवेक्षण एक निश्चित प्रोफार्मा पर विद्यालय स्तर पर किया जाता है |इसके अंतर्गत प्रभावी एवं अर्थपूर्ण कक्षाओं के संचालन हेतु शिक्षक डायरी ,छात्र/छात्राओं के गृह कार्य का अवलोकन किया जाता है |विधालय में शैक्षणिक उन्नयन एवं स्वस्थ शिक्षक वातावरण बनाने के लिए प्रत्येक माह शिक्षकों के साथ बैठक कर योजनाएं तैयार किया जाता है तथा छात्र छात्रओं की बैठक करके उनके उपलब्धियों एवं गुणवत्ता में उन्नयन हेतु आवश्यकतानुसार सुझाव प्रधानाचार्य के स्तर से दिया जाता है तथा तैयार की गयी सभी योजनाओं को व्यवहत करने के लिए आवश्यक रणनीति बनायी जाती है |

विद्यालय के प्रबंधन हेतु गठित समिति

प्रबंध समिति-आश्रम पद्धति विद्यालय के सुचारू रूप से संचालन के लिए जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में प्रबंध समिति गठित की गयी है |समिति की बैठक आवश्यकतानुसार अथवा तीन माह में एक बार अनिवार्य रूप से होगी |


समिति निम्नवत है :



क्र.सं पदनाम समिति में स्थिति
1 जिला अधिकारी अध्यक्ष
2 मुख्य विकास अधिकारी सदस्य
3 मुख्य चिकित्स अधिकारी सदस्य
4 मंडलीय उप निदेशक ,समाज कल्याण सदस्य
5 प्राचार्य जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान सदस्य
6 जिला विद्यालय निरीक्षक सदस्य
7 जिला समाज कल्याण अधिकारी सदस्य
8 जिला अधिकारी द्वारा नामित एक महिला एक पुरूष अभिभावक सदस्य
9 विद्यालय का वरिष्ठता शिक्षक सदस्य
10 सम्बंधित आश्रम पद्धति विद्यालय के प्रधानाचार्य सदस्य सचिव

  • मेस समिति

  • हॉबी क्लब एवं पुस्तकालय समिति

  • पाठयक्रम सहभागी कार्यकलाप समिति

  • स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति

  • अनुशासन समिति

  • पक्सो समिति


Conceived ,Conceptualised & Operationalized by Technosys Services,Lucknow