जय प्रकाश नारायण सर्वोदय उत्तर प्रदेश
05:01:16 PM
Login


Introduction


वर्ष 1961 में रामपुर में जय प्रकाश नारायण आश्रम पद्धति विद्यालय की स्थापना की गई|1976-77 तक राज्य में कुल 23 जय प्रकाश नारायण आश्रम पद्धति विद्यालय संचालित किये जा रहे थे|वर्ष 2005-06 में राज्य में कुल 54 विद्यालय की स्थापना की गई|ये विद्यालय कक्षा 1 से 2,कक्षा 1 से 5,कक्षा 1 से 8 तक तथा एक विद्यालय कक्षा 1 से 12 तक संचालित थे|


वर्ष 2007 में, राज्य सरकार द्वारा सभी स्कूलों को उच्चीकृत करने और उन्हें कक्षा 1 से 12 तक चलाने का निर्णय लिया गया था|अक्टूबर2015 में,जवाहर नवोदय विद्यालय के पैटर्न पर,सभी स्कूलों को कक्षा 06 से 12 तक संचालित करने का निर्णय लिया गया| वर्तमान में कुल 94 जय प्रकाश नारायण आश्रम पद्धति विद्यालय संचालित हैं,जो 57 जिले में स्थित हैं|


प्रतिभावान एवं निर्धन छात्रों को उत्कृष्ट नि:शुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग द्वारा राज्य में 94 जय प्रकाश नारायण आश्रम पद्धति विद्यालय संचालित किये जा रहे हैं| राज्य में सामाजिक,आर्थिक-द्रष्टि से कमजोर व शिक्षा से वंचित,ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के छात्र/छात्राएं शिक्षा के साथ-साथ मुफ्त आवासीय,अध्ययन लेखन सामग्री,व बालिकाओं की निजी सामग्री,गणवेश,खेलकूद,कंप्यूटर व टेबलेट की सुविधा उपलब्ध कराता है|



Conceived ,Conceptualised & Operationalized by Technosys Services,Lucknow