Rajkiya Sarvodaya Vidylaya Uttar Prdesh
05:01:16 PM
Login

डॉ हरिओम

प्रमुख सचिव

श्री कुमार प्रशांत

निदेशक
Uttar Prdesh

श्री राजेश कुमार सिंह

संयुक्त निदेशक
Uttar Prdesh

Rajkiya Sarvodaya Vidylaya Uttar Prdesh

छात्रों को उत्कृष्ठ आवासीय शिक्षा निःशुल्क प्रदान करने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश में जय प्रकाश नारायण आश्रम पद्धति विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। शिक्षा के साथ-साथ निःशुल्क छात्रावास,पाठ्य पुस्तकें,यूनीफार्म एवं खेल कूद आदि की व्यवस्था राज्य सरकार करती है।

इन विद्यालयों में 60 प्रतिशत अनुसूचित जाति/जनजाति,25 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग तथा 15 प्रतिशत सामान्य वर्ग के छात्रों को प्रवेश दिये जाने की व्यवस्था है।

वर्ष 1961 में रामपुर में जय प्रकाश नारायण आश्रम पद्धति विद्यालय की स्थापना की गई | वर्ष 1976-77 तक राज्य में कुल 23 जय प्रकाश नारायण आश्रम पद्धति विद्यालय संचालित किये जा रहे थे | वर्ष 2005-06 में राज्य में कुल 54 विद्यालयों की स्थापना की गई | वर्ष 2007 में, राज्य सरकार द्वारा सभी स्कूलों को उच्चीकृत करने और उन्हें कक्षा 1 से 12 तक चलाने का निर्यण लिया गया था |प्रतिभावान एवं निर्धन छात्रो को उत्क्रष्ट नि:शुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग द्वारा राज्य में 94 जय प्रकाश नारायण आश्रम पद्धति विद्यालयो को संचालित किया जा रहा है |

News and Events

Conceived ,Conceptualised & Operationalized by Technosys Services,Lucknow